#

Call Now(+91) 8887819633

Our LocationSwabhiman Being A Navodian Suba Bazaar ward No. 3 Sabji Mandi, Khorabazaar, Gorakhpur- 273008

सबकी मदद खुद की मदद 

SWABHIMAN  BEING A NAVODIAN नवोदयंस द्वारा, नवोदयंस के सहयोग से, नवोदयंस की सहायता के लिए बनायी गयी एक संस्था हैं जिसका मूल उद्देश्य अपने तथा नवोदय परिवार सदस्यों के स्वाभिमान की रक्षा करते हुये जरूरत पड़ने पर उनकी आर्थिक सहायता  करना है l
इस संस्था का लक्ष्य है बूंद बूंद से घड़ा भरना अर्थात्‌ सभी सदस्यों द्वारा एक न्यूनतम सहायता राशि ( भविष्य में ₹10 से भी  कम प्रति सदस्य सहयोग ) के द्वारा जरूरत मंद सदस्य / सदस्यों को ज्यादा से ज्यादा  सहायता राशि ( भविष्य में ₹10 लाख से भी ज्यादा/ जरूरत के हिसाब से) का सहयोग प्रदान करना I

 

 SWABHIMAN BEING A NAVODIAN से कौन जुड़ सकता है ?

जवाहर नवोदय विद्यालय के वो समस्त पूर्व छात्र जिन्होंने कम से कम 10th अथवा 12th भारत के किसी भी जवाहर नवोदय विद्यालय से उत्तीर्ण किया हो, जवाहर नवोदय विद्यालय के वर्तमान में कार्यरत समस्त शिक्षक तथा  शिक्षणेत्तर कर्मचारी इस संस्था से जुड़ सकते हैं l

 

SWABHIMAN BEING A NAVODIAN का लक्ष्य !

●देशभर के समस्त नवोदय परिवार को जोड़ना और जरूरत पड़ने पर उनकी सहायता करना l 
● ₹10 के सहयोग से जरूरत मंद सदस्य अथवा उसके परिवार की ₹10 लाख - ₹1 करोड़ ( सदस्यों की संख्या के अनुसार) की सहायता करना l

 

SWABHIMAN BEING A NAVODIAN में कैसे जुड़ सकते हैं ?

संस्था में जुड़ने के लिए आपको www.swabhimanjnv.in पर जाकर अपने आप को पंजीकृत करना है तथा संस्था के टेलीग्राम ग्रुप https://t.me/+EM4i9RwRkq41NzM1 से जुड़ना है l
सहयोग करने की और अन्य जानकारी टेलीग्राम ग्रुप तथा वेबसाइट से समय - समय पर आपको साझा की जाएगी l

 

SWABHIMAN BEING A NAVODIAN काम कैसे करता है ?

संस्था इसमें जुड़े सभी सदस्य की बीमारी तथा दुर्घटना जिसका हॉस्पिटल खर्च ₹50000 ( सहयोगी राशि सीधे हॉस्पिटल में जमा करती है ) से अधिक हो अथवा किसी सदस्य की असामयिक मृत्यु पर सीधे सदस्य/नॉमिनी के खाते में सहयोग की अपील(सत्यता की जाँच करने के बाद) करती है l जिसके बाद सभी सदस्य अपने इच्छानुसार ( कम से कम न्यूनतम सहयोग राशि) संस्था द्वारा जारी किए गए खाते में भेजते हैं और जरूरत मंद सदस्य या उसके परिवार की मदद सीधे करते हैं l

सदस्यों को संस्था द्वारा बनाए गए नियमों का पालन करना होगा l नियम विरुद्ध जा कर किसी भी सदस्य के लिए सहयोग की अपील नहीं की जाएगी l ये संस्था पूरे नवोदय परिवार की है और इसे बनाए रखने के लिए नियम पालन बहुत जरूरी है l

 

व्यवस्था शुल्क

SWABHIMAN BEING A NAVODIAN संस्था एक NPO ( Non- Profit Organisation) की भाँति कार्य करती है l इस संस्था में जुड़े किसी भी पदाधिकारी को संस्था की तरफ से कोई भी आर्थिक लाभ नहीं दिया जाता है l
परंतु संस्था के संचालन, वेबसाइट के निर्माण,  मोबाइल एप्प के निर्माण तथा उनके संचालन, सत्यापन के लिए संस्था को आर्थिक सहायता की जरूरत पड़ती है, जिसके लिए संस्था ने ₹50 प्रति सदस्य वार्षिक व्यवस्था शुल्क रखा है l जिसे सदस्य को प्रत्येक वर्ष संस्था के खाते में जमा करना है l


पारदर्शिता बनाए रखने के लिए संस्था प्रत्येक तीन महीने में खर्च का हिसाब वेबसाइट पर साझा करती है l