रजिस्ट्रेशन कैसे करें
1 . Click to join पर क्लिक करेंl एक नई विंडों खुल जाएगी l
2 . ऊपर सबसे दाहिनी तरफ Register Now पर क्लिक करें l
या
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
( https://portal.swabhimanjnv.in/add-user )
1. अपनी डिटेल्स भरे
a. अपना पूरा नाम लिखे
b. अपनी ईमेल आई डी लिखे
c. अपना मोबाइल नंबर लिखे
d. राष्ट्रीयता चुने
e. नया पासवर्ड बनाए
f. नए पासवर्ड को कन्फर्म करें
e. केटेगरी चुने
i) अगर जवाहर नवोदय विद्यालय के पूर्व छात्र/छात्रा रहे है तो आप Alumni को चुनें l
ii) अगर आप जवाहर नवोदय विद्यालय में शिक्षक पद पर कार्यरत रहें थे अथवा कार्यरत हैं तो Teacher को चुनें l
iii) अगर आप जवाहर नवोदय विद्यालय में गैर शैक्षणिक पद हैं तो आप Non Teaching Staff को चुनें l
अंत मे submit बटन पर क्लिक करें l
आपने सफलता पूर्वक अपना रजिस्ट्रेशन कर लिया है लेकिन अभी ये पूर्ण नहीं हुआ है l अपना रजिस्ट्रेशन पूर्ण करने के लिए नीचे लिखी प्रकिया को अपनाए l
2. Sign IN ऑप्शन पर जाकर क्लिक करें l
a) अपनी ईमेल आई डी लिखे
b) आपके द्वारा बनाया गया पासवर्ड लिखे और सबमिट बटन पर क्लिक करें l
आपके सामने एक स्क्रीन खुल जाएगी जिसमें दो भाग होंगे l
बायां भाग जिसपर आप क्लिक करके आप व्यवस्था शुल्क की रसीद अपलोड करेंगे l
दायीं तरफ क्लिक करके अपनी प्रोफाइल पूर्ण करें l
1. पर्सनल डिटेल्स में सारी जानकारी भरते हुए उसे अपडेट करें l
2. JNV डिटेल्स में सारी जानकारी भरें और अंत मे 10th अथवा 12th की मार्कशीट अथवा सनद अपलोड करें ( अगर आपने Alumni चुना है तो)
अथवा आप अपना ज्वाइनिंग लेटर या वर्तमान मे आप जिस नवोदय विद्यालय में कार्य कर रहे हैं वहाँ के संबंधित प्रधानाध्यापक द्वारा जारी किया गया सेवा पत्र जिसमें आपकी वर्तमान विद्यालय में ज्वाइनिंग तिथि तथा पद लिखा हो उसे अपलोड करें l
ध्यान रखे कि मार्कशीट/सनद/सेवा पत्र आपको ओरिजिनल ही सबमिट करना है जिससे ये प्रमाणित हो सके कि आपका संबंध जवाहर नवोदय विद्यालय से है l
3. हेल्थ डिटेल्स भर कर ( यदि कोई समस्या हो तो) अपडेट करेंl
4. फॅमिली डिटेल्स में जाकर सभी परिवार के सदस्यों का विवरण भरें l यदि आप किसी को नॉमिनी बनाना हो तो उसी समय नॉमिनी के कॉलम में yes भरे l आप अधिकतम दो सदस्यों को नॉमिनी बना सकते हैं l
आपके द्वारा भरी गई जानकारी का मिलान करने के पश्चात् संस्थापक टीम द्वारा उसे अप्रूव्ड कर दिया जाएगा l