SWABHIMAN BEING A NAVODIAN नवोदयंस द्वारा, नवोदयंस के सहयोग से, नवोदयंस की सहायता के लिए बनायी गयी एक संस्था हैं जिसका मूल उद्देश्य अपने तथा नवोदय परिवार सदस्यों के स्वाभिमान की रक्षा करते हुये जरूरत पड़ने पर उनकी आर्थिक सहायता करना है l इस संस्था का उद्देश्य है बूंद बूंद से घड़ा भरना अर्थात् सभी सदस्यों द्वारा एक न्यूनतम सहायता राशि ( भविष्य में ₹10 से भी कम प्रति सदस्य सहयोग ) के द्वारा जरूरत मंद सदस्य / सदस्यों को ज्यादा से ज्यादा सहायता राशि ( भविष्य में ₹10 लाख से भी ज्यादा/ जरूरत के हिसाब से) का सहयोग प्रदान करना l
About Us
Enter Message
सोनालाल जी के परिवार को ढाढस बाँधते उपसचिव नीरज जायसवाल जी और गोरखपुर नवोदय सह प्रभारी सोहन कुमार जी
सोनालाल जी का हाल चाल लेते संस्थापक टीम के संदीप पटेल जी और उपसचिव नीरज जायसवाल जी
सोनालाल जी की मदद के लिए तत्पर स्वाभिमान बीइंग अ नवोदयन की टीम
स्वाभिमान बीइंग अ नवोदयन के सदस्य सत्येंद्र मौर्य जी के बड़े भाई राघवेन्द्र मौर्य जी के एक्सीडेंट के बाद उनकी सहायता के लिए पहुँचे उपाध्यक्ष संजय गोयल जी
मिंटू कुमार को उनके इलाज के लिए SWABHIMAN BEING A NAVODIAN की तरफ से ₹ 21000/- का चेक नवोदय विद्यालय समिति लखनऊ संभाग के असिस्टेंट कमिश्नर श्री जनार्दन उपाध्याय सर के द्वारा JNV महराजगंज एलुमनाई मीट 2023 में आर्थिक सहयोग के रूप में प्रदान किया गया l आशा है मिंटू जी जल्द ही पूरी तरह से स्वस्थ होंगे l
हमारा अनुज दिवाकर JNV गोरखपुर कक्षा 9 का छात्र है जो कि 26 अगस्त 2024 को दुर्घटना में घायल हो गया था और उसका इलाज मेरीगोल्ड हॉस्पिटल गोरखपुर में चल रहा था। इलाज के दौरान SWABHIMAN BEING A NAVODIAN टीम के सदस्यों विजय कुमार, सात्विक गुप्ता, अजितेश सिंह सोलंकी भैया ने सत्यापित भी किया है और हर सम्भव मदद देने के लिए कहा l
ऑपरेशन के बाद दिवाकर अब पूरी तरह स्वस्थ होकर घर चले गए l
आप सबको अवगत कराना है कि हमारा अनुज दिवाकर JNV गोरखपुर कक्षा 9 का छात्र जो कि 26 अगस्त को दुर्घटना में घायल हो गया था और उसका इलाज मेरीगोल्ड हॉस्पिटल गोरखपुर में चल रहा था। वो अब स्वस्थ है और आज दिनांक 10-09-2024 को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो गया है l
उसके इलाज का कुल बिल ₹194000/- आया था l जो कि ₹11000/- डिस्काउंट के बाद ₹183000/- हुआ l
आप लोगों के सहयोग के परिणामस्वरुप दीपचंद ( दिवाकर के बड़े भाई)(JNV महराजगंज 2019) के खाते में लगभग ₹100000/- तथा आपकी अपनी संस्था स्वाभिमान बीइंग अ नवोदयन के खाते में ₹40000/-का सहयोग प्राप्त हुआ। इस प्रकार कुल मिलाकर *₹140000/-* का सहयोग प्राप्त हुआ है l
सहयोग के रूप में संस्था के खाते में प्राप्त ₹40000/- ( ₹20000+₹20000) को UPI के माध्यम से दिनांक 09-09-2024 को मेरीगोल्ड हॉस्पिटल गोरखपुर के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया गया है l
The Founders
Batch - 1996 - 2003
Batch - 1995- 2002
Batch - 1999-2006
Batch- 1999-2006
Batch - 1999-2006
Batch - 2001-2008
Batch- 1997-2004
Batch- 1994-2001
Batch - 1998-2005
Batch- 1993-2000
Register your self रजिस्ट्रेशन करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। https://portal.swabhimanjnv.in/238